प्रधानमंत्री मोदी आज बंगाल के कूचबिहार में रैली को संबोधित करेंगे..

प्रधानमंत्री मोदी आज बंगाल के कूचबिहार में रैली को संबोधित करेंगे..

कोलकाता, 04 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद यहां प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली चुनावी जनसभा होगी।

प्रधानमंत्री मोदी का अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे राश मेला मैदान में रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”मैं आज अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे रैली को संबोधित करने के लिए कूचबिहार के लोगों के बीच रहूंगा। वहां के लोगों ने हमारे विकास के एजेंडे का पुरजोर समर्थन किया है और मुझे विश्वास है कि वे फिर से भाजपा पर अपना विश्वास जताएंगे।”

कूच बिहार निर्वाचन क्षेत्र में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक के बाद एक रैलियों के लिए लोकसभा क्षेत्र में सियासी सरगर्मियां बहुत तेज हो गयी हैं। ममता बनर्जी कूचबिहार में दोपहर के वक्त एक रैली को संबोधित करेंगी। हालांकि ममता और प्रधानमंत्री मोदी के रैली स्थल के बीच लगभग 30 किलोमीटर का अंतर है।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने जिले में दो विशाल रैलियों से पहले कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button