प्रधानमंत्री ने के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के निधन पर शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली, 13 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरबंस कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
श्री मोदी ने सोमवार को एक शोक संदेश में कहा उत्तराखंड के हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर जी के निधन से दुखी हूं। वह एक प्रख्यात विधायक और प्रशासक थे और सार्वजनिक जीवन तथा सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा । उनके परिजनों और मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने शोक संदेश में कहा उत्तराखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता और हमारे वरिष्ठ सहयोगी हरबंस कपूर जी के निधन की जानकारी मिलने से काफी दुख हुआ है तथा
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सड़क हादसों में जिला जनसंपर्क अधिकारी सहित तीन लोगों की मौत, तीन घायल
समाज के प्रति उनकी सेवा और पार्टी को राज्य में मजबूत बनाने के उनके योगदान हो हमेशा याद रखा जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों तथा समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने शोक संदेश में कहा उत्तरखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता और देहरादून कैंट से पार्टी के विधायक हरबंस कपूर का पूरा जीवन जन कल्याण और संगठन के प्रति समर्पित था । उन्होंने राज्य में पार्टी की मजबूती के लिए अथक प्रयास किए तथा उनका निधन पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और मित्रों के साथ हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई ट्वीट करते हुए कहा अपने वरिष्ठ सहयोगी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर जी के निधन की दुखी खबर पाकर काफी व्यथित हूं। वह बहुत ही मृदुभाषी थे और सादा जीवन उनकी पहचान थी, उन्होंने लगातार आठ बार विधानसभा चुनाव जीता और इससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। श्री धामी ने उनके घर जाकर पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की ।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में गैर भाजपाई दलों को मतों के विभाजन से बचना चाहिए: मलिक