प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा रखी गयी एयरपोर्ट की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा रखी गयी एयरपोर्ट की आधारशिला

ग्रेटर नोएडा, 25 नवंबर। उत्तर प्रदेश मे होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आज जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा रखी गयी। तीन कृषि कानूनों के विरोध में उतरे किसानों की नाराजगी झेल रही भाजपा नोएडा एयरपोर्ट के सहारे पश्चिमी यूपी के किसानों, श्रमिकों तथा अन्य वोटरों को भी साधने की तैयारी कर रही है। यही कारण है कि आज के आयोजन को भाजपा के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने मेगा शो बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत की। विधानसभा चुनाव से पहले एयरपोर्ट का शिलान्यास

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

दहेज मामला : पत्नी की हत्या के जुर्म में अदालत ने व्यक्ति को उम्रकैद की सजा सुनाई

और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले लोकार्पण और उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव चुनावी दांवपेच का हिस्सा माना जा रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में किसानों का खासा दबदबा है और यहां के किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। दूसरी ओर मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण के दौरान गुर्जर समाज भी बीजेपी से नाराज हो गया। ऐसे में जेवर एयरपोर्ट के जरिए पश्चिम यूपी में विकास की राजनीति आगे ले जाने की राह अब भाजपा देख रही है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

बलात्कार के जुर्म में व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा

Related Articles

Back to top button