प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए डोर-टू-डोर जनसंपर्क

प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए डोर-टू-डोर जनसंपर्क

ग्रेटर नोएडा, 20 नवंबर। विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर स्थित परशुराम धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 नवंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की। उन्होंने पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वह भारी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे। आगामी 25 नवंबर को जेवर एयरपोर्ट के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। जेवर क्षेत्र में दोनों नेताओं के आगमन को लेकर काफी उत्साह है। कार्यक्रम को सफल

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मोदी की मौजूदगी में डीजीपी कांफ्रेंस में लिये जा सकते हैं अहम फैसले

बनाने को लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर नगर में प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों से जनसंपर्क कर 25 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर योगेश अत्री, चंद्रपाल सिंह, सुशील शर्मा, नीरज गोयल, मोनू गर्ग, गिरीश तायल, हरीश पंडित, पंकज ठेकेदार, प्रिंस भारद्वाज, संजय पाराशर, राकेश राघव, ज्ञानी सिंह प्रधान, हरिदत्त शर्मा, मुरलीदत्त शर्मा, सुरेंद्र कौशिक, विकास शर्मा, सुधीर सिंह, गजेंद्र पहलवान, ललित सिंह, मुकेश प्रधान, विजय सिंह, कालू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

वरूण गांधी ने एमएसपी के लिए कानून बनाने, केंद्रीय मंत्री मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Related Articles

Back to top button