प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

अरुणाचल प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

ईटानगर, 19 दिसंबर। अरुणाचल प्रदेश में लगातार दूसरे दिन रविवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया। वहीं, पिछले 24 घंटे में चार और मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। यह जानकारी राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि संक्रमितों की संख्या 55,320 और मृतकों की संख्या 280 है। अब तक 55,014 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया परिजनों ने फिर से कोतवाली का घेराव करने की चेतावनी दी

डॉ.जम्पा ने बताया कि संक्रमण मुक्त होने की दर में भी मामूली सुधार हुआ है। एक दिन पहले संक्रमण दर 99.44 प्रतिशत थी जो अब 99.45 प्रतिशत हो गई है। कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में 17, नामसई में तीन, ईस्ट सियांग में दो उपचाराधीन मरीज हैं। कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में ईटानगर, नाहरलगुन, निर्जुली और बंदरदेवा इलाके आते हैं। राज्य में कोविड-19 के लिए अब तक 12.02 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए अब तक राज्य में 14.47 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है जिनमें से 1,101 लोगों को शनिवार को खुराक दी गई।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

भारत ने अफगानिस्तान के लोगों की मदद के रास्ते तलाशने पर दिया जोर

Related Articles

Back to top button