प्रदेश में भारी वाहन की चपेट में आने से कार सवार तीन लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में भारी वाहन की चपेट में आने से कार सवार तीन लोगों की मौत
सागर, 27 नवंबर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में शनिवार तड़के एक भारी वाहन की चपेट में आकर कार के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि दुर्घटना सागर शहर के बाहरी इलाके बहरिया थाना क्षेत्र के सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर तड़के करीब दो बजे हुई।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कोविड के नये स्वरूप के खतरे को देखते हुए सरकार टीकाकरण के प्रति गंभीर हो जाए: राहुल
हादसे में पुष्पेंद्र राजपूत (30), अभिनव तिवारी (30), और सूरज गोरखा (29) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि कार एक अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरु कर दी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कोविड के नये स्वरूप के खतरे को देखते हुए सरकार टीकाकरण के प्रति गंभीर हो जाए: राहुल