प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले

ईटानगर, 16 नवंबर। अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 55,222 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुयी है जिसके चलते राज्य में मरने वालों की संख्या 280 ही है।

अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 का एक मरीज संक्रमण से मुक्त हुआ, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54,897 हो गयी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

सोशल मीडिया का प्रयोग जागरूकता बढ़ाने के लिए हो: नायडू

राज्य में कोविड-19 के 45 मरीजों का उपचार चल रहा है। पश्चिम कामेंग जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 11 मरीज उपचाराधीन हैं। इसके बाद तवांग में आठ, कैपिटल कॉम्प्लेक्स में सात जबकि शी-योमी और पूर्वी सियांग जिले में पांच-पांच मरीज इलाज करवा रहे हैं।

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने की दर 99.41 फीसदी है जबकि संक्रमण की दर 0.28 फीसदी दर्ज की गई। डॉ. जम्पा के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में अब तक 11,93,673 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी है, जिसमें से 705 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 13,62,788 लोगों को कोविड रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

आदिवासी समाज को पहले की सरकारों ने नहीं दी प्राथमिकता : प्रधानमंत्री मोदी

Related Articles

Back to top button