प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 55,260 हुई
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 55,260 हुई
ईटानगर, 27 नवंबर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,260 हो गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि इस अवधि में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 280 बनी हुई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
भाजपा ने लोकसभा सांसदों को जारी किया व्हिप, सोमवार को कृषि कानूनों की वापसी से जुड़े विधेयक को पारित करवाने की कोशिश में सरकार
अधिकारी ने बताया कि यहां 33 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 54,947 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यहां स्वस्थ होने की दर 99.43 फीसदी है।
जाम्पा ने बताया कि प्रशासन ने अब तक 11.97 लाख नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 0.73 फीसदी है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पादुंग ने बताया कि अब तक 14.03 लाख लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
भाजपा ने लोकसभा सांसदों को जारी किया व्हिप, सोमवार को कृषि कानूनों की वापसी से जुड़े विधेयक को पारित करवाने की कोशिश में सरकार