प्रदेश में कोविड-19 के चार नए मामले
अरूणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार नए मामले
ईटानगर, 15 नवंबर। अरूणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आने के साथ सोमवार को यहां संक्रमण के कुल 55,220 मामले हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि बीते 24 घंटे में यहां पर संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 280 बनी हुई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में किशोरी से बलात्कार का मामला सामने आया
इस उत्तरपूर्वी राज्य में कोविड-19 से पीड़ित 44 मरीजों का उपचार चल रहा है तथा अब तक कुल 54,896 लोग इस रोग को मात दे चुके हैं। राज्य में कोविड-19 से उबरने की दर 99.41 फीसदी है।
जाम्पा ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 11,92,968 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है। यहां संक्रमण दर 1.79 फीसदी है। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमांग पाडुंग ने कहा कि अब तक कुल 13,57,411 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
भाजपा 16 नवंबर से चार दिसंबर तक उत्तर प्रदेश में आयोजित करेगी व्यापारी सम्मेलन