प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया
ईटानगर, 12 दिसंबर। अरुणाचल प्रदेश में रविवार कोरोना वायरस संक्रमण का एक मामला सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 55,305 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य के निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल. जैम्पा ने कहा कि 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतकों की कुल संख्या अब भी 280 है।
उन्होंने कहा कि शनिवार से पांच लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 54,997 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 28 है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
‘भगवान गोवा का भला करे’: तृणमूल के चुनाव पूर्व वादे पर चिदंबरम ने कहा