प्रदेश में ओमीक्रोन का पहला मामला आया सामने
आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन का पहला मामला आया सामने
अमरावती, 12 दिसंबर। आंध्र प्रदेश में आयरलैंड से पहुंचे 34 वर्षीय एक विदेशी यात्री में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है। राज्य में वायरस के इस नए स्वरूप का पहला मामला सामने आया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह व्यक्ति पहले मुंबई पहुंचा था और कोविड-19 जांच में उसके संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी। इसके बाद 27 नवंबर को उसे विशाखापत्तनम जाने की अनुमति मिल गई।
लोक स्वास्थ्य निदेशक ने एक विज्ञप्ति में कहा, ” विजयनगरम में दूसरी बार आरटी-पीसीआर जांच में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उसके
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
हिन्दुत्ववादियों को सत्ता से बाहर निकालना होगा-राहुल
नमूने को जीनोम अनुक्रमण के लिए हैदराबाद स्थित कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केंद्र (सीसीएमबी) भेजा गया और इसके जांच परिणाम में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई।”
निदेशक ने कहा कि हालांकि, व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण नहीं थे और 11 दिसंबर को फिर से जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। उन्होंने कहा, ” राज्य में ओमीक्रोन का और मामले नहीं है।”
निदेशक के मुताबिक अब तक राज्य में आए और संक्रमित पाए गए 15 विदेशी यात्रियों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए सीसीएमबी भेजे गए हैं। इसमें से 10 की रिपोर्ट मिली है, जिनमें से एक में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
समृद्ध देश के लिए जमाकर्ताओं की जमा राशि की गांरटी जरूरी: मोदी