प्रदेश को भिखारी मुक्त करने के लिए परफेक्ट वेलफेयर सोसाइटी चलाएगी अभियान

प्रदेश को भिखारी मुक्त करने के लिए परफेक्ट वेलफेयर सोसाइटी चलाएगी अभियान…..

हर जिले में खुलेंगे भारतीय ड्राइवर सुविधा केंद्र: मुफ्त शव वाहन सेवा की भी होगी शुरुआत

दिवंगत कवियों की मजारो की मरम्मत कराई जाएगी

लखनऊ। कई वर्षों से लगातार समाज सेवा में लगी संस्था परफेक्ट वेलफेयर सोसाइटी ने आज बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश में भीख मांग कर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए प्रदेश के तमाम जिलों में आश्रम खोलकर उन्हें भिक्षावृत्ति से मुक्त करा कर रोजगार उपलब्ध कराएगी। साथ ही परफेक्ट वेलफेयर सोसाइटी भारतीय ड्राइवर सुविधा केंद्र योजना जिलास्तर पर चलाएगी। इसके साथ ही सोसाइटी की तरफ से लखनऊ से मुफ्त शव वाहन सेवा की भी शुरुआत की जा रही है। परफेक्ट वेलफेयर सोसाइटी उन कवियों की मजारों को भी दुरुस्त कराएगी जो दुनिया से रुखसत हो गए हैं और जिनकी मजारों की देखरेख करने वाला कोई नहीं है। सोसाइटी के प्रबंधक एवं सचिव सैयद हसन कौसर ने यूपी प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह ऐलान करते हुए बताया कि उनकी संस्था ने प्रदेश को भिखारियों

से मुक्त कराने के लिए मुहिम चलाने का फैसला किया है। इसके अंतर्गत वह सबसे पहले लखनऊ में 10 हजार वर्ग फीट में भीख मांगने वालों के लिए एक आश्रम बनाएंगे जिसमें भीख मांगकर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों को रखकर उन्हे जागरूक कर रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हे भिक्षा से दूर कर उन्हे रोजगार मुहैया कराया जाएगा। एक जनवरी 2022 से उनकी टीमें प्रदेश के हर जिलों में निकलेगी और गली-मोहल्लों और चौराहों पर भीख मांगने वाले लोगों से भीख मांगने का कारण पूछ कर उन्हे आश्रम में चलकर रहने के लिए कहेगी।प्रदेश और देश की सरकार रोजगार के तमाम अवसर जनता को उपलब्ध करा रहीं हैं साथ ही उत्तर प्रदेश में महीने में दो बार जनता को सरकारी राशन मुफ्त दिया जा रहा है। इसके बावजूद भिक्षावृत्ति कम नहीं हो रही है जो अफसोस की बात है। उन्होने यह भी कहा कि जो लोग

मजबूरी वश भीख मांग रहे हैं और उनकी कमाई का कोई साधन नहीं है उन्हे तो प्रशिक्षित कर कारोबार कराया जा सकता है लेकिन जो लोग काम करने में सक्षम हैं लेकिन भीख मांगना उनका पेशा बन गया है, उनके लिए उनकी सोसाइटी अभियान चलाकर पहले तो उन्हें भिक्षा न मांग कर कोई रोजगार करने के लिए जागरूक करेगी। यदि फिर भी वह न माने और भीख मांगते देखे गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

दोस्तों ने की किशोर की हत्या

सोसाइटी की तरफ से की जाएगी। इसके अलावा सोसाइटी पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय ड्राइवर सुविधा केंद्र खोलेगी, इन केंद्रों से उन चालको को लाभ मिलेगा जो लोग लंबे सफर पर जाते हैं और रास्ते में गाड़ियां खराब हो जाती हैं, उन्हे मदद नहीं मिल पाती है। ऐसे लोगों के लिए उनकी सोसाइटी टोल फ्री नंबर जारी करेगी। जगह-जगह पर टोल फ्री नंबर लिखे होंगे रास्ते में यदि किसी गाड़ी के चालक को कोई भी परेशानी आती

है तो वह दिए गए नंबरों पर कॉल करके भारतीय ड्राइवर सुविधा केंद्र पर संपर्क कर सकता है। संपर्क करने वाले को हर मुमकिन सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। सैयद हसन कौसर ने कहा कि उनकी सोसाइटी की तरफ से लखनऊ में लावारिस शवों के लिए दो शव वाहन भी उपलब्ध कराए जाएंगे जो लावारिस शवों के अलावा उन लोगों को भी ले जाने का काम करेंगे जिनके परिवार शव ले जाने का खर्च वाहन करने में सक्षम नहीं हैं।सोसाइटी की तरफ से ऐसे लोगों के शवों के अंतिम संस्कार का पूरा खर्च भी उठाया जाएगा जिन परिवारों के पास अंतिम संस्कार करने के लिए धन की कमी पाई जाएगी। उन्होने बताया कि यह सुविधा सभी धर्मों के लिए उनकी सोसाइटी की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी। सोसाइटी की तरफ से दिवंगत हो चुके कवियों की मजारों को सही कराया जाएगा जो मरने के बाद गुमनामी के अंधेरों में डूब चुके है।

यदि दिवंगत हो चुके कवियों के परिजन सोसाइटी में संपर्क कर मरहूम कवियों की मजारों की मरम्मत के लिए बता सकते हैं। जिन दिवंगत कवियों की मजारे धन अभाव के चलते खस्ता हाल हो चुकी है उन मजारों के लिए भी सोसाइटी काम करेगी। हसन कौसर ने पुराने लखनऊ के चिड़िया बाजार में स्थित टेढ़ी कब्र के नाम से मशहूर मजार का जिक्र करते हुए कहा कि यह मजार भी एक कवि की है लेकिन इस मजार के आसपास अतिक्रमण और गंदगी की भरमार है। इस संबंध में नगर निगम को पत्र लिखा जाएगा। उन्होने कहा कि उनका उद्देश्य है कि उनका बाकी बचा जीवन समाज सेवा में गुजर जाए, इसके लिए वह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर इन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। हसन कौसर ने मोबाइल नम्बर 7052988888, 7860026854 जारी करते हुए कहा है कि जनता इन नम्बरो पर सम्पर्क कर सकती है।

“दीदार-ए-हिंद” सहाफी की रिपोर्ट, , ,

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

लोजपा (रामविलास) यूपी विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी

Related Articles

Back to top button