प्रथम पुण्यतिथि पर पेड़ वाले स्कूल में रामवीर उपाध्याय को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि…
प्रथम पुण्यतिथि पर पेड़ वाले स्कूल में रामवीर उपाध्याय को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि…

सिकंदराराऊ, मोहल्ला ब्राह्मणपुरी पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में पूर्व मंत्री एवं जनपद जनक रामवीर उपाध्याय की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर श्री उपाध्याय को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने हाथरस को जिला बनाकर अभूतपूर्व विकास कराया। जितना विकास उन्होंने कराया इतना किसी अन्य जनप्रतिनिधि के द्वारा नहीं हुआ है । रामवीर उपाध्याय ने राजनीति की शुरुआत वर्ष 1993 में भाजपा से की और भाजपा से टिकट की भी मांग की, लेकिन टिकट नहीं मिला था। वर्ष 1996 में रामवीर उपाध्याय बसपा की सीट से चुनाव लड़कर बसपा -भाजपा गठबंधन वाली सरकार में पहली बार कैबिनेट मंत्री बने। इसके बाद पार्टी और क्षेत्र की राजनीति में उनका दखल बढ़ता गया। वर्ष 2002, वर्ष 2007 में उन्होंने हाथरस विधानसभा सीट से चुनाव जीता। प्रदेश की बसपा सरकार में ऊर्जा, परिवहन, चिकित्सा शिक्षा सहित तमाम विभागों के मंत्री रहे। इसके बाद वर्ष 2012 में विधानसभा सिकंदराराऊ से चुनाव लड़कर भाजपा के प्रत्याशी यशपाल सिंह चौहान को चुनाव हराया। वर्ष 2017 में सादाबाद में डॉ. अनिल चौधरी को हराकर जाट बाहुल्य क्षेत्र में अपना परचम लहराया। लगातार पांच बार के विधायक होने के साथ साथ जिले की तीनों विधानसभा सीटों से उन्होंने अलग-अलग समय में अपनी जीत दर्ज कराई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी, आलोक उपाध्याय, मोहित उपाध्याय, राजीव चतुर्वेदी, शरद शर्मा, शशांक दीक्षित, विशाल पचौरी, उत्कर्ष पाठक, शिव हरी शर्मा , अशोक दीक्षित, नवीन दीक्षित, श्री कृष्ण दीक्षित, नीरज धनगर, श्याम दत्त, लकी शर्मा, अंकुश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट