प्रज्ञा जायसवाल ने सलमान खान को छुने की मांगी थी परमिशन
प्रज्ञा जायसवाल ने सलमान खान को छुने की मांगी थी परमिशन
मुंबई, 24 जनवरी। दक्षिण भारतीय अभिनेत्री प्रज्ञा जायसवाल का कहना है कि वह जब पहली बार सलमान खान से ‘मैं चला’ गाना की शूटिंग के दौरान मिली थी तब उन्होंने सलमान से उन्हें छुने की परमिशन मांगी थी।
प्रज्ञा जायसवाल, सलमान खान के साथ अपने नए गाना ‘मैं चला’ को लेकर चर्चा में हैं। गाने में प्रज्ञा जायसवाल और सलमान की केमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही है। प्रज्ञा जायसवाल ने इस गाने को शूट करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
बम विस्फोट के मुख्य साजिशकर्ता को शरण देने वाले चार आरोपी तराई से गिरफ्तार
प्रज्ञा ने बताया कि जब पहले दिन सेट पर वह सलमान से मिली थीं तो सलमान से उन्हें छूने की परमिशन मांगी थी।प्रज्ञा ने बताया कि ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि वह सलमान को नाराज नहीं करना चाहती थीं।
प्रज्ञा जायसवाल ने बताया, “मैं गाने के शूट पर पहली बार सलमान खान सर से मिली थी। जाहिर है मैं नहीं जानती थी कि क्या स्वीकार्य है और क्या नहीं। जब आप किसी से पहली बार मिलते हैं, और वह भी इंडिया के बड़े स्टार सलमान खान से तो आप श्योर होना चाहते हैं कि आप सबकुछ सही करें। आप गलती से भी ऐसा कुछ नहीं करना चाहते, जिससे वह नाराज हो जाएं या गुस्सा आ जाए।मैं बस पूरी तरह श्योर होना चाहती थी। इसलिए मैंने पहले दिन ही सलमान सर से पूछा, ‘क्या मैं आपको छू सकती हूं?’ सलमान ने मुझसे कहा, ‘कोई प्रॉब्लम नहीं, आप मुझे छू सकती हो। पहले दिन के बाद फिर मैं कंफर्टेबल हो गई।”
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
मकान की ब्रिकी को लेकर शख्स ने पत्नी की हत्या की