पूर्व मुख्यमंत्री एस सी जमीर ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री एस सी जमीर ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
नई दिल्ली, 06 नवंबर। नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता एस सी जमीर ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर उनसे विचारों का आदान-प्रदान किया।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सम्मानित राजनेता एस सी जमीर से मुलाकात शानदार रही। विभिन्न मुद्दों पर हमने विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने 2009 में गुजरात के राज्यपाल के रूप में भी कुछ समय काम किया और इस दौरान की कुछ अच्छी यादें भी हैं।’’
प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। उत्तर पूर्व के दिग्गज नेता जमीर पांच बार नगालैंड के मुख्यमंत्री और कई राज्यों के राज्यपाल रहे हैं। वर्ष 2020 में केंद्र सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से नवाजा था।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज