पूर्व अधिकारी पर एक और केस दर्ज कराया
पूर्व अधिकारी पर एक और केस दर्ज कराया
नोएडा, 12 नवंबर। अपने पूर्व बॉस पर 17.20 लाख रुपये का गबन करने का केस दर्ज कराने वाले कर्मचारी ने फिर से कई आरोप लगाए हैं। कर्मचारी ने बॉस पर जान से मारने की धमकी देने और कंपनी के लेन-देन में हेरफेर कर सरकार को चूना लगाने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में भी अदालत के आदेश पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-37 अरुण विहार निवासी शुदीप नस्कार ने बताया कि वह एनएसईजेड स्थित कंपनी में काम करते थे। आरोपी इस कंपनी में निदेशक है। वह सेक्टर-63 स्थित कंपनी में भी निदेशक है। दोनों कंपनियों का लेखा-जोखा उसके पास ही है। शुदीप का आरोप है कि उसने बड़े पैमाने पर कंपनी के दस्तावेजों में हेरफेर कर बैंकों, केंद्र, राज्य
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पति ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया चोरी और धमकी देने का केस, जानिए क्या है मामला?
सरकार और आयकर विभाग को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। उसने उन पर भी कंपनी के दस्तावेजों में गड़बड़ी करने का दबाव बनाया था। उसने इससे इनकार किया तो उसे और उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी गई। अदालत के आदेश पर जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। हाल ही में शुदीप ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने उसकी एनएसईजेड कंपनी में 20 लाख रुपये का निवेश करने पर चार साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 17.20 लाख रुपये ऐंठ लिए थे। इस मामले में भी कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज हुआ था।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
दंपति समेत तीन पर आत्महत्या के मजबूर करने का केस