पूर्वी वायुसेना कमान प्रमुख ने दो एयरफोर्स स्टेशन पर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की
पूर्वी वायुसेना कमान प्रमुख ने दो एयरफोर्स स्टेशन पर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की
शिलांग, 31 अक्टूबर। पूर्वी वायुसेना कमान प्रमुख एयर मार्शल डी के पटनायक ने पश्चिम बंगाल में बागडोगरा और भुट्टाबारी एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया तथा अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की। एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां रविवार को यह जानकारी दी। एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक इन दोनों स्टेशन का दौरा किया। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ”स्टेशन के अपने पहले दौरे पर उन्होंने बेस की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की।” इसमें कहा गया है, ”उन्होंने बल के कर्मियों से भी बातचीत की और उन्हें दी गई जिम्मेदारियों का निवर्हन पेशेवर तरीके से करने का अनुरोध किया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
गवाह संरक्षण योजना बनाने के लिए केंद्र को निर्देश देने के लिए जनहित याचिका