पूर्वी उप्र में बूंदाबांदी के आसार,किसानो को एहतियात बरतने की सलाह…

पूर्वी उप्र में बूंदाबांदी के आसार,किसानो को एहतियात बरतने की सलाह…

भदोही, 20 मार्च। भदोही समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में अगले कुछ दिनों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी व हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। ऐसे में विशेषज्ञों ने किसानों को बेहद सावधान व एहतियात बरतने की सलाह दी है।
कृषि विज्ञान केन्द्र बेजवां के मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया कि आगामी दिनों में मौसम में बदलाव देखे जाने के आसार हैं। बुधवार को पश्चिम क्षेत्र में विकसित होने वाले पश्चिमी विक्षोंभ तथा उड़ीसा, झारखंड छत्तीसगढ़ राज्यों में बंगाल की खाड़ी से नमीं युक्त हवाओं के प्रवेश होने के संयुक्त प्रभाव के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार में गरज चमक के साथ बारिश के आसार है। भदोही जिले में भी गरज चमक के साथ हल्की बारिश का प्रभाव कुछ स्थानों पर तथा कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी का असर दर्ज किया जा सकता है।
अनुकूल मौसम परिस्थिति अपने क्षेत्र में मिलने पर अच्छी बारिश भी दर्ज की जा सकती है। आने वाले दिनों में हवा पछुआ से पूर्व होने की संभावना है तथा कभी-कभी तेज गति में हवा दर्ज की जा सकती है। इन सभी गतिविधियों से तापमान नियंत्रित अवस्था में दर्ज होगा। जिससे दिन में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तथा रात में 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है। रात के तापमान में बादलयुक्त मौसम होने से थोड़ी अधिक वृद्धि दर्ज की जा सकती है। बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानो को 21 से 23 मार्च के बीच विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कटी हुई फसलों को यथास्थान ढकने अथवा छायेदार स्थान पर स्थानांतरित करने का प्रयास करें। किसान इस दौरान खड़ी फसलों पर रासायनिक दवा का छिड़काव, उड़द, मूंग की बुवाई या अन्य जायद फसलों की बुवाई, सब्जियों की रोपाई तथा फसलों में सिंचाई का कार्य स्थगित रखें। सब्जियों की तुड़ाई भी परिपक्व अवस्था होने में सुनिश्चित करें तथा इन्हें बाजार भेजें।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button