पुलिस चौकी के निकट सर्राफ व्यापारी से मारपीट सोना-चांदी व नकदी लूटी..
पुलिस चौकी के निकट सर्राफ व्यापारी से मारपीट सोना-चांदी व नकदी लूटी..

फर्रुखाबाद, 21 अगस्त। शहर कोतवाली की पुलिस चौकी के पास शनिवार देर रात सर्राफा व्यापारी से को मारपीट कर लूटपाट की गई। हमलावरों की भागते समय बाइकें छूट गई। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है।
शहर कोतवाली के मोहल्ला नाला मछरट्टा निवासी विनोद कुमार वर्मा के पुत्र अभिषेक ने देर रात रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। अभिषेक ने पुलिस को अवगत कराया कि स्वर्ण व्यापारी है। रोज की तरह बाजार से सोना गलवा कर वह रात घर वापस लौट रहा था तभी घुमना चौकी के पीछे मोहल्ला तिवारी गली निवासी कुणाल वर्मा, नीरज वर्मा पुत्रगण विनोद वर्मा उर्फ बड़े पप्पू, नीरज के बहनोई रिंकू परमार उर्फ तुषार व उनके तीन साथियों ने बाइकों से आकर होकर घेर लिया। सभी लोगों ने हमला कर पिटाई की और एक चैन सहित लगभग 26 ग्राम से अधिक सोना व मोबाइल के साथ करीब 20 हजार रुपयों की नकदी छीन ले गए।
पीड़ित अभिषेक ने बताया कि हमलावर जाते समय धमकी दे गए कि अगर हमारा तेरे रिश्तेदारों ने केस वापस नहीं लिया तो तुझे पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसा देंगे। इस बीच शोर-शराबा होने पर हमलावर अपनी मोटरसाइकिल नंबर यूपी 76एए/ 2413 एवं होंडा बाइक नंबर यूपी 76 आर/6649 छोड़कर भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दीदारे ए हिन्द की रिपोर्ट