पुलिस के दावे फेल, फिर गोकशी

भोजपुर पुलिस के दावे फेल, कलछीना में फिर गोकशी

मोदीनगर, 01 जनवरी। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना में बीती रात फिर गोकशी की घटना सामने आई। घटनास्थल से कई गोवंशों के अवशेष पुलिस को मिले। एक दो नहीं बल्कि दर्जनभर बदमाशों ने इस गोकशी की घटना को अंजाम दिया। घटना से भोजपुर पुलिस के गोकशी पर काबू पाने के दावे फिर फेल नजर आए। इससे हिदू संगठनों में भी रोष है। उन्होंने भोजपुर पुलिस की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करने की बात भी कही है। गांव कलछीना में बीती रात बड़े स्तर पर गोकशी हुई। करीब दर्जनभर बदमाशों ने कई गोवंशों का कटान किया। सुबह के समय जब किसान अपने खेतों पर जा रहे थे तो रास्ते में खून पड़ा देख वे जंगलों में पहुंचे तो उन्हें गोकशी की जानकारी हुई। जगह-जगह गोवंश के अवशेष पड़े हुए थे। इतना ही नहीं, कुत्ते व अन्य जानवर गोवंश के अवशेष को लेकर घूम रहे थे। किसानों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। अपनी छवि बचाने को धूमिल होने से बचाने के लिए आनन-फानन में गोवंशों के अवशेषों को गड्ढा खोदकर दबवा

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

छह पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

दिया। इतना ही नहीं, ग्रामीणों को भी घटना के बारे में किसी से नहीं बताने की चेतावनी दी। सूचना जब हिदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों को मिली तो वे इससे नाराज दिखे। वाहिनी के जिला महामंत्री नीरज शर्मा का कहना है कि पुलिस की लापरवाही ही गोकशी की घटनाओं को बढ़ावा देती है। रातभर बदमाश गोकशी करते रहे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर भोजपुर पुलिस की लापरवाही की शिकायत की जाएगी। उधर, मामले में एसओ भोजपुर मुन्नेश सिंह का कहना है कि चार आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। इनके आठ साथी अभी फरार हैं। रोटी में नशीला पदार्थ देकर करते हैं गोकशी – भोजपुर पुलिस ने हाल ही में नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले कई बदमाश जेल भेजे, लेकिन फिर भी धड़ल्ले से भोजपुर क्षेत्र में नशीले पदार्थ की तस्करी हो रही है। पुलिस के मुताबिक, गोकशी करने से पहले भी आरोपित गोवंश को रोटी में नशीला पदार्थ डालकर देते थे। जिससे गोवंश बेहोश जाता था। इसके बाद उसका कटान करते थे। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि गोवंश होश में होने पर कटान में परेशानी होती है। इसलिए वे उसे बेहोश करते हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

केवाईसी का झांसा देकर देकर रिटायर्ड विंग कमांडर से 1 लाख ठगे

Related Articles

Back to top button