पीएमजीएसवाय का कर्मचारी रिहा, अधिकारी अभी भी नक्सलियों के कब्जे में

पीएमजीएसवाय का कर्मचारी रिहा, अधिकारी अभी भी नक्सलियों के कब्जे में

बीजापुर, 13 नवंबर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से अपहृत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के एक कर्मचारी को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है, वहीं कनिष्ठ अभियंता अब भी उनके कब्जे में है। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के गोरना-मनकेली मार्ग पर बृहस्पतिवार को सर्वेक्षण के लिए गए कनिष्ठ अभियंता रोशन लकड़ा (35) और कर्मचारी लक्ष्मण परतागिरी (24) लापता हो गए थे, बाद में दोनों का अपहरण होने की जानकारी मिली थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने परतागिरी को रिहा कर दिया है, वहीं लकड़ा अभी भी नक्सलियों के कब्जे में है। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि नक्सली दोनों को गोरना गांव से करीब चार किलोमीटर दूर कन्हाईगुड़ा गांव से अपने साथ ले गए थे। शुक्रवार शाम को नक्सलियों ने परतागिरी को रिहा कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परतागिरी सुरक्षित है। पुलिस ने लकड़ा की खोज शुरू कर दी है। बीजापुर जिला मुख्यालय से गोरना-मनकेली गांव के मध्य 15 किलोमीटर के हिस्से में सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मिजोरम में त्योहारों के मौसम में पटाखों पर प्रतिबंध

Related Articles

Back to top button