पांच विधानसभा सीटों पर मतदान आरंभ

असम में पांच विधानसभा सीटों पर मतदान आरंभ

गुवाहाटी, 30 अक्टूबर। असम की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच और कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पांच सीटों पर 31 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करीब 7.96 लाख मतदाताओं के हाथ में होगा। गुसाईंगांव, भबानीपुर, तामुलपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर उपचुनाव के लिए 1,176 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान शाम पांच बजे तक होगा।

गुसाईंगांव और तामुलपुर के विधायकों के निधन के बाद वहां उपचुनाव की जरूरत पड़ी, वहीं भबानीपुर, मरियानी तथा थोवरा के विधायकों ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बिजली बिल के जरिए होने वाली ‘लूट’ खत्म करेंगे : प्रियंका

Related Articles

Back to top button