पांच गांवों के किसान आज प्रदर्शन करेंगे
पांच गांवों के किसान आज प्रदर्शन करेंगे

ग्रेटर नोएडा, 12 दिसंबर। दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (डीएमआईसी) से प्रभावित किसान नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ दिए जाने और आबादी छोड़ने की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन नहीं दिया तो वह अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने के लिए मजबूर होंगे।
दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना से प्रभावित पल्ला, पाली, चिटहैरा, कटहैरा और बोड़ाकी आदि गांवों के किसानों ने एक बार फिर से व्यापक आंदोलन की रणनीति तैयार की है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
म्हाडा भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र को लीक करने की कोशिश के आरोप में तीन गिरफ्तार
किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि वे सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। किसान डीएम से मुलाकात करेंगे। किसानों ने प्रशासन से ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर सोमवार से ही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने का निर्णय लिया है।
किसान नेता सुनील फौजी ने बताया कि नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार बाजार दर का चार गुना मुआवजा, 20% प्लॉट, युवाओं को रोजगार और किसानों की आबादी को ज्यों का त्यों छोड़े जाने की मांग को लेकर वह पिछले कई वर्षों से समय-समय पर आंदोलन करते आ रहे हैं परंतु उन्हें उक्त सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि अब समय आ गया है कि उन्हें उक्त सभी सुविधाएं मिलें नहीं तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में जय जवान जय किसान मोर्चा, पल्ला किसान संघर्ष समिति, युवा संघर्ष समिति एवं किसान एकता संघ तथा विभिन्न सहयोगी संगठनों और स्वर्णनगरी, ईटा और डेल्टा सेक्टरों के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों एवं कई राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि शमिल होंगे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सरकार के अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज