पथराव से नहीं हार्ट अटैक के कारण हुई थी युवक की मौत

पथराव से नहीं हार्ट अटैक के कारण हुई थी युवक की मौत

दनकौर, 20 नवंबर। चीती गांव में बुधवार रात दो पक्षों में विवाद हो गया था। इस दौरान एक युवक घायल हो गया था, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने पड़ोस के सात लोगों पर पथराव कर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कोतवाली में केस दर्ज कराया था। पुलिस का कहना है कि मृतक की शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है, जिसमें उसकी मौत हार्ट अटैक की वजह से होना बताया गया है। गृह मंत्रालय में तैनात गंगाविशन का गुरुवार को पड़ोस के लोगों से विवाद हो गया था। इस दौरान दोनों तरफ से हुए पथराव में उसके दो बेटों समेत कई लोग घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उसके बेटे जितेंद्र(28) की

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

वरूण गांधी ने एमएसपी के लिए कानून बनाने, केंद्रीय मंत्री मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

मौत हो गई थी। गंगा विशन ने दनकौर कोतवाली में केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि पड़ोसियों ने उसके बेटे की पथराव कर हत्या की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जितेंद्र की मौत पथराव से नहीं, बल्कि हार्ट अटैक की वजह से होना बताया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त जितेंद्र हड़बड़ा कर जमीन गिर गया था, इस दौरान उसकी मौत हार्ट अटैक के चलते हो गई थी। साथ ही गिरने की वजह से उसके शरीर पर कुछ निशान भी आ गए थे। इस बारे में दनकौर एसएचओ अरविंद पाठक का कहना है कि मृतक युवक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत का कारण आया है। इस आधार पर जांच की जा रही है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

वरूण गांधी ने एमएसपी के लिए कानून बनाने, केंद्रीय मंत्री मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Related Articles

Back to top button