पटेल और शिवराज ने भाईदूज पर दीं शुभकामनाएं
पटेल और शिवराज ने भाईदूज पर दीं शुभकामनाएं
भोपाल, 06 नवंबर। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाईदूज के पावन पर्व पर नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। राज्यपाल ने ट्वीट के जरिए लिखा है, ‘भाई बहन के प्यार और विश्वास के अटूट बंधन दिवस भाईदूज की अनंत शुभकामनाएं।’ श्री चौहान ने अपने संदेश में लिखा है, ‘भाई बहन के स्नेह के पावन पर्व भाई दूज की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भाई बहन का स्नेह दिनों दिन प्रगाढ़ हो, प्रेम की यह डोर कभी न टूटे। ईश्वर से यही प्रार्थना है। बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए मैं कटिबद्ध हूं।’ राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और अन्य मंत्रियों तथा विभिन्न राजनेताओं ने भी भाईदूज के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ ने दी भाई दूज की शुभकामनाएं