नौकरी में पैसों का भुगतान कराने पर मुनाफा देने के नाम पर 2.38 लाख ठगे

नौकरी में पैसों का भुगतान कराने पर मुनाफा देने के नाम पर 2.38 लाख ठगे

गाजियाबाद, 23 नवंबर। उर्वशी एन्क्लेव में एक व्यक्ति से मुनाफे का झांसा देकर 2.38 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। वहीं, मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति के खाते से 35 हजार रुपये निकाल लिए गए। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार उर्वशी एन्क्लेव के रहने वाले अरूश शिशोदिया ने शिकायत दी है कि उनके पास 17 अक्टूबर को एक मैसेज आया। इसमें पार्ट टाइम नौकरी में कुछ पैसों का भुगतान करने पर मुनाफा मिलने की बात कही गई। फिर उन्होंने मैसेज में बताए तरीके से 2,38,300 रुपये

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

दो चोर गिरफ्तार, हथियार और लाखों रूपये का सामान बरामद

का भुगतान कर दिया। लेकिन जब नौकरी से हुए मुनाफा को निकालने के लिए वेबसाइट पर आवेदन किया तो उन्होंने पैसा देने से मना कर दिया गया। इसके बाद उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

वहीं, मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के खाते से 35 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित को पासबुक मे एंट्री कराने के दौरान पता चल सका। मोरटा के मिडोबीस्टा में रहने वाले रामपाल सिंह ने बताया कि 19 अप्रैल को उनके खाते से किसी ने 35 हजार रुपये निकाल लिए। इस बात की जानकारी उन्हें पासबुक में एंट्री कराने के दौरान मिली। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

दो चोर गिरफ्तार, हथियार और लाखों रूपये का सामान बरामद

Related Articles

Back to top button