नेपाल-बंगलादेश में निर्यात बढ़ाने के लिए मूलभूत संरचना का विस्तार हो: संसदीय समिति
नेपाल-बंगलादेश में निर्यात बढ़ाने के लिए मूलभूत संरचना का विस्तार हो: संसदीय समिति
नई दिल्ली, 12 दिसंबर। सांसद की एक समिति ने नेपाल और बंगलादेश में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत संरचना का विस्तार किए जाने की सिफारिश की है। समिति ने कहा है कि वर्ष 2020-21में बंगलादेश और नेपाल भारत के नौवें तथा दसवें सबसे बड़े निर्यात गंतव्य थे।निर्यात के लिए ये दोनो देश बेहद महत्वपूर्ण है। पिछले दस वर्षो में विश्व से बंगलादेश को होने वाला आयात बीस अरब डॉलर से बढ़कर 46 अरब डॉलर हो चुका है और बंगलादेश को होने वाले इस आयात में भारत का हिस्सा 17 प्रतिशत से अधिक है। नेपाल की भी यही स्थिति है जहां इसका आयात बढ़कर दोगुना यानी 12 अरब डॉलर हो चुका है। इस आयात में भारत का हिस्सा 70 प्रतिशत से अधिक है।
निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अवसंरचनात्मक सुविधाओ में वृद्धि किए जाने संबंधी वाणिज्य संबंधी संसदीय स्थाई समिति ने कहा है कि इस वर्ष अगस्त से शुरु किए जाने वाले पांचवे इंटर चेंज सहित चार रेल इंटर चेंज मार्गो के रास्ते बंगलादेश के साथ व्यापार किया जा रहा है। समिति यह
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल व प्रियंका गांधी पहुंचे जयपुर
सुनिश्चित करने के लिए रेल मंत्रालय से सिफारिश करती है कि इन महत्वपूर्ण इंटर चेंज रेल मार्गो के लिए पर्याप्त आधारभूत सुविधाओं की सहायता प्रदान की जाए तथा किसी भी तरह की त्रुटियों संबंधित पक्षों के सहयोग से दूर किया जाए। समिति ने बंगलादेश को निर्यात के लिए भेजे जाने वाले मॉल के लिए रैक की कमी को भी दूर करने को कहा है।
समिति ने कहा है कि भारत और नेपाल के बीच केवल एक रेल इंटर चेंज मार्ग उपलब्ध है। समिति की राय है कि दोनों देशों के बीच अतिरिक्त इंटर चेंज मार्ग जोड़े जा सकते हैं। समिति ने रेल मंत्रालय से सिफारिश की है कि वह संबंधित पक्षों से परामर्श कर संभावित रेल इंटर चेंज मार्ग चिन्हित करे और इस मार्ग के निर्माण के लिए विस्तृत अध्ययन शुरु करे। समिति का मानना है कि सीमा पार निर्बाध व्यापार सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में शांति और विश्वास की भावना महत्वपूर्ण है। समिति ने सिफारिश की है कि जो मुद्दे शांति और सौहार्दपूर्ण संबंधों में बाधा डालते हैं , पर समुचित स्तर पर चर्चा करने के लिए बंगलादेश के साथ मिलकर काम करें।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है केंद्र सरकार: प्रियंका गांधी