नीतीश अहंकारी और बिहार के कांग्रेस नेता छुटभैये : लालू

नीतीश अहंकारी और बिहार के कांग्रेस नेता छुटभैये : लालू

पटना, 26 अक्टूबर। दिल्ली से पटना पहुंचते ही राजद सुप्रीमो लालू यादव बिहार की राजनीति में सक्रिय हो गये हैं। कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के बाद अब लालू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। लालू यादव ने मंगलवार को नीतीश कुमार को अहंकारी बताया है।

मीडियाकर्मियों से बातचीत में लालू ने कहा कि कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल कहा जा था लेकिन उनके जैसा अहंकारी कोई नहीं है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

महिला से बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के आरोप में लकड़ी का व्यापारी गिरफ्तार

नीतीश कुमार जब पीएम बनने में विफल रहे तब वह बीजेपी की गोद में बैठ गए। नीतीश कुमार बस किसी जुगाड़ के जरिये सत्ता में बने हुए हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पर विश्वास जताते हुए लालू ने प्रतिक्रिया कहा कि बिहार में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है। कांग्रेस बडी पार्टी है और इसका वजूद राष्ट्रीय स्तर का है। कांग्रेस का जितना साथ हमने दिया है उतना और किसी ने किया क्या? इस बात को बिहार के कांग्रेस नेता नहीं समझते। ये छुटभैये नेता तो कांग्रेस की नौकरी कर रहे हैं। लालू यादव बिहार की राजनीति में अपनी और सक्रियता दिखाने के लिए चुनाव प्रचार में भी उतरेंगे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

भाजपा खुद को केंद्रीय जांच एजेंसियों का आका मानती है: शिवसेना

Related Articles

Back to top button