नियमों का उल्लंघन करने पर 51 वाहनों का चालान

नियमों का उल्लंघन करने पर 51 वाहनों का चालान

नोएडा, 09 दिसंबर। शासन के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न स्थानों पर  जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 51 वाहन चालकों के चालान किए गए। अभियान के दौरान चालकों को नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अजय मिश्र ने बताया कि जनपद के सेक्टर-71, 62,50, 37, 27,19, रजनीगंधा चौराहे सहित अन्य मुख्य मार्गों पर परिवहन विभाग द्वारा जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट न लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने तथा दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट न

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मृत मिला लापता हुआ पांच वर्षीय बच्चा, एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया

लगाने के अभियोग में 51 चालान किए गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूक किया गया। दो पहिया वाहन चालकों को पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा भी हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करने, ओवर स्पीडिंग करके वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी गई। इसके अलावा सड़क सुरक्षा संबंधी यातायात नियमों का उल्लंघन करने व शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं की वीडियो क्लिप को मोबाइल फोन पर दिखा कर वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की गई।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

माली विस्फोट में संयुक्त राष्ट्र के 7 शांति सैनिक मारे गए

Related Articles

Back to top button