नासिर हुसैन ने कहा- मोर्गन का रन बनाने से ज्यादा टीम में रहना महत्वपूर्ण
नासिर हुसैन ने कहा- मोर्गन का रन बनाने से ज्यादा टीम में रहना महत्वपूर्ण

दुबई, 23 अक्टूबर। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने शनिवार को टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को लेकर कहा कि उनके रन बनाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है उनका टीम में रहना, क्योंकि उन्होंने यहां अभ्यास मैचों के दौरान अच्छा फॉर्म न होने के कारण खुद को टीम से बाहर रखा।
मॉर्गन का फॉर्म आईपीएल टूर्नामेंट से खराब रहा। फिर भी उन्होंने अपनी टीम को आईपीएल के फाइनल तक पहुंचाया। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच में सस्ते में निपट गए, जिसके कारण केकेआर की टीम 192 रनों का पीछा करते हुए 27 रनों से हार गई।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
डासना मंदिर में फिर चाकू के साथ पकड़ा गया युवक, महंत ने छुड़ाने के लिए किया पुलिस अधिकारी को फोन