नाशिक से इंदौर आ रही यात्री बस पलटी : दो लोगों की मौत, 10 घायल

नाशिक से इंदौर आ रही यात्री बस पलटी : दो लोगों की मौत, 10 घायल

इंदौर, 28 अक्टूबर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बृहस्पतिवार को यात्री बस पलटने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। निजी ट्रैवल्स की यह बस पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नाशिक से इंदौर आ रही थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मानपुर क्षेत्र में हादसा तब हुआ, जब मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े सीमेंट के ट्रक से टक्कर से बचने के लिए चालक ने यात्री बस को तेजी से घुमाया जिससे बस पलट गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गये दो पुरुषों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है, जबकि घायलों को मानपुर और इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

आरएसएस की 3 दिवसीय मंथन बैठक शुरू, संघ प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने किया उद्घाटन

Related Articles

Back to top button