नवाब मलिक कोर्ट में जाएं, सत्यमेव जयते: क्रांति समीर रेडकर
नवाब मलिक कोर्ट में जाएं, सत्यमेव जयते: क्रांति समीर रेडकर
मुंबई, 26 अक्टूबर। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति समीर रेडकर ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री नवाब मलिक को जो कहना है, वह कोर्ट में जाकर कहें। उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े ईमानदार और सही हैं और सत्य की जीत होगी। सत्यमेव जयते। क्रांति रेडकर ने मुंबई पुलिस की ओर सुरक्षा मिलने पर महाराष्ट्र सरकार के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। क्रांति रेडकर ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि मंत्री नवाब मलिक समीर वानखेड़े और पूरे परिवार पर झूठे व बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। अगर उनके पास कोई सबूत हैं तो वे कोर्ट में जाएं, सोशल मीडिया कोई कोर्ट नहीं है। सोशल मीडिया पर नवाब मलिक के इस तरह आरोप लगाने से उन्हें और उनके परिवार को धमकी मिल रही है। महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की है। क्रांति रेडकर ने पत्रकारों को बताया कि
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत, पांच घायल
समीर वानखेड़े पर पिछले 15 साल से कोई दाग नहीं है। उन पर रंगदारी वसूली का आरोप हास्यास्पद है, अगर इतनी वसूली रहती तो वे सभी इस हालत में नहीं रहते। समीर वानखेड़े किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं हैं, उनके कामकाज से मंत्री नवाब मलिक का दामाद ड्रग के साथ पकड़ा गया था। इसी वजह से नवाब मलिक समीर वानखेड़े को निशाना बना रहे हैं। मौके पर मौजूद समीर वानखेड़े की बहन यास्मिन रेडकर ने कहा कि नवाब मलिक के आरोपों का जवाब उचित समय पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नवाब मलिक को खुद पर्सनल कमेंट बंद करना चाहिए, क्योंकि हम लोग उन पर पर्सनल कमेंट नहीं कर रहे हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सुबह की सैर के लिए निकले व्यक्ति पर तेंदुए ने किया हमला