नर्सिंग कॉलेज निरुद्ध क्षेत्र घोषित
मेंगलुरु में नर्सिंग कॉलेज निरुद्ध क्षेत्र घोषित

मेंगलुरु, 18 दिसंबर। मेंगलुरु के एक निजी नर्सिंग कॉलेज के सात छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दक्षिण कन्नड जिले के स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग कॉलेज को निरुद्ध (कन्टेंमेंट) क्षेत्र घोषित किया है।
ये सभी केरल से हैं और कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र हैं। सभी छात्रों के पास कोविड-19की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट है,जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं है।
दक्षिण कन्नड जिले के लिए कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. एच अशोक ने कहा कि संक्रमित छात्रों को पृथक-वास में रखा गया है। प्रथम वर्ष के 43 छात्रों के लार के नमूनों की जांच की गई ,जिनमें से सात छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
दर्शकों की हिंसा के कारण फ्रेंच कप फुटबॉल मैच स्थगित