नगला पटटी मिनी स्टेडियम में मिनीबाल खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…
नगला पटटी मिनी स्टेडियम में मिनीबाल खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…
कासगंज,। विकास खंड कासगंज के नगला पटटी स्थित मिनी ग्रामीण स्टेडियम में मिनीबाल खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी कासगंज श्रीकांत पटेल, ग्राम प्रधान हरसिंहपुर सिरौली योगेश राजपूत मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह जिला व्यायाम शिक्षक कासगंज ने की। सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर व ध्वजारोहण एवं फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सदर विधायक द्वारा 50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग का शुभारंभ माननीय किया। 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त प्रेम हिम्मतपुर सई, द्वितीय स्थान अमन ढोलना, व 100 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में अमन भरसौली जंगल ने प्रथम स्थान, प्रेम हिम्मतपुर सई ने द्वितीय स्थान, अंशुल छावनी तृतीय स्थान, वहीं 200 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग अमन भरसौली जंगल ने प्रथम स्थान, प्रेम हिम्मतपुर सई ने द्वितीय स्थान, कृष्णा नरायणी ने तृतीय, वहीं 400 मीटर दौड़ में प्राथमिक बालक वर्ग निखिल बहादुरपुर ने प्रथम स्थान, मोहित ढोलना ने द्वितीय स्थान, इंद्रजीत करसरी ने तृतीय स्थान। वहीं 50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालिका वर्ग निधि नगला देवी ने प्रथम स्थान, सपना जखेरा ने द्वितीय स्थान, अंजली फतेहपुर माफी ने तृतीय स्थान, वहीं 100 मीटर दौड़ में रूबी जखेरा ने प्रथम स्थान, निधि नगला देवी ने द्वितीय स्थान, अंजली फतेहपुर माफी ने तृतीय स्थान, वहीं 200 मीटर दौड़ में अंजली फतेहपुर माफी ने प्रथम स्थान, कृष्णा नगला ररिया ने द्वितीय स्थान, विनेश सलेमपुर लाला ने तृतीय स्थान, वहीं 400 मीटर दौड़ ने सलोनी भरसौली जंगल ने प्रथम स्थान, लतेश सलेमपुर लाला ने द्वितीय स्थान व लक्ष्मी हनौता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं प्राथमिक बालक के विजेता प्रतिभागियो को सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक पीटीआई मुनेश राजपूत ने किया। इस अवसर पर नौकम सिंह वर्मा, अजय यादव, नीलेश चैहान, दीनदयाल सिंह, यादराम, भारतेंदु कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, सोमेंद्र कुमार, फुरकान अली, देवेंद्र कुमार, शालिनी मिश्रा, नरेन्द्र वर्मा, जय प्रकाश, श्यामबाबू, योगेश यादव, अमित यादव आदि शिक्षक शिक्षाएं उपस्थित रहे।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट