नक्शा पास होने के बाद भी 30 फैक्टरियों के निर्माण पर रोक
नक्शा पास होने के बाद भी 30 फैक्टरियों के निर्माण पर रोक
गाजियाबाद, 20 नवंबर। बीते तीन माह में नक्शा स्वीकृत कराने के बाबजूद उद्यमी अभी नई फैक्टरियों का निर्माण नहीं करा सकेंगे। शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने इस संबंध में तीस फैक्टरियों के मालिकों को नोटिस देकर निर्माण नहीं कराने के आदेश दिए हैं। औद्योगिक क्षेत्रों में आंवटित भूखंडों पर निर्माण कराने के लिए उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत कराया जाता है। इसी नक्शे के अनुरूप फैक्टरियों का निर्माण कराया जाता है। प्राधिकरण के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश झा ने बताया कि जनपद में करीब एक माह से प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। प्रदूषण स्तर में सुधार लाने के लिए ग्रैप लागू है। हाल के तीन माह में
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
केजरीवाल प्रदूषण को लेकर उच्चतम न्यायालय में किए वायदे पूरा करने में नाकाम साबित हुए हैं : आदेश गुप्ता
अगस्त, सितंबर और अक्तूबर में जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में 30 भूखंडों पर निर्माण के लिए नक्शे स्वीकृत किए गए हैं। उद्यमियों द्वारा इन भूखंडों पर जल्द ही निर्माण कराया जाना था। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण के कारण अभी भी स्थिति खराब है। इसलिए नक्शे स्वीकृत होने वाले 30 फैक्टरियों के मालिकों को प्राधिकरण की ओर मौजूदा परिस्थिति में निर्माण नहीं कराने को कहा गया है। क्योंकि निर्माण कार्यों के लिए भवन सामग्रियों से हवा में धूल कण उड़ने से वायू प्रदूषण बढ़ेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि उद्यमियों से अभी निर्माण कायों पर यथास्थिति बनाने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग की निगरानी टीम भी इस पर नजर रख रही है। बता दें कि हाल में ही प्रदूषण फैलाने वाली 10 फैक्टरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
केजरीवाल प्रदूषण को लेकर उच्चतम न्यायालय में किए वायदे पूरा करने में नाकाम साबित हुए हैं : आदेश गुप्ता