नकली खाद बनाने वाली इकाई का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

राजस्थान के कोटा में नकली खाद बनाने वाली इकाई का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

कोटा (राजस्थान), 16 नवंबर। राजस्थान के कोटा में नकली खाद बनाने वाली एक इकाई का भंडाफोड़ हुआ है और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, सोमवार को देवरिया गांव में खाद बनाने वाली इकाई की तलाशी के दौरान 1200 बोरी नकली खाद, तीन ट्रक और 500 टन ‘फ्लाई ऐश’ बरामद की गयी। झालावाड़ की पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि नकली खाद बनाने वाले कारखाने के बारे में मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और कृषि विभाग

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

बोको हरम ने मेरे घर में आग लगाई : सलमान खुर्शीद

के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान यह पाया गया कि ‘फ्लाई ऐश’ (राख) और पत्थरों के चूरे को प्लास्टिक की थैलियों में भरकर उर्वरक के रूप में दिया जा रहा था। मिश्रोली थाने के प्रभारी नंद सिंह ने बताया कि कारखाने को सील कर दिया गया है और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान जसवंत राजपूत (24), निसार अहमद (45), गणपत मेघवाल (27), जगदीश पाटीदार और ओम प्रकाश गुर्जर के रूप में की गई है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

बोको हरम ने मेरे घर में आग लगाई : सलमान खुर्शीद

Related Articles

Back to top button