धमाके के सिलसिले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बिहार: मुजफ्फरपुर ‘बॉयलर’ धमाके के सिलसिले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मुजफ्फरपुर (बिहार), 27 दिसंबर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार को एक फैक्टरी में ‘बॉयलर’ फटने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी। जांच का नेतृत्व कर रहे, पुलिस उपाधीक्षक राम नरेश पासवान ने बताया कि प्राथमिकी में सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों में ‘नूडल्स फैक्टरी’ के मालिक विकास मोदी, उनकी पत्नी श्वेता, प्रबंधक उदय शंकर और ‘बॉयलर’ की मरम्मत करने के लिए रखे गए अन्य कर्मचारी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनकी तलाश जारी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

आतंकवादी घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई: मनिन्दर जीत सिंह बिट्टा

Related Articles

Back to top button