द्वीपसमूह में कोविड-19 के 22 नए मामले
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 22 नए मामले
पोर्ट ब्लेयर, 02 फरवरी। अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,826 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अभी 335 लोग उपचाराधीन हैं और 9,362 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से 62 लोग पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए। 335 उपचाराधीन मामलों में से केवल छह मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 329 लोग घर में पृथक-वास में रह रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 129 बनी हुई है। केंद्र शासित प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आए थे और 54 लोग स्वस्थ हुए थे। केंद्र शासित प्रदेश में 6,85,244 से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर 1.43 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अभी तक 6,04,415 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
रेलवे के ग्रुप डी भर्ती के लिए सिर्फ एक परीक्षा की मांग