द्वीपसमूह में कोविड-19 के तीन उपचाराधीन मरीज
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के तीन उपचाराधीन मरीज
पोर्ट ब्लेयर, 23 दिसंबर। अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के तीन उपचाराधीन मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन से यह जानकारी मिली।
इस बुलेटिन में बताया गया है कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आने से कुल संक्रमितों की संख्या 7,704 बनी हुई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पीओके ने भारत समर्थक पश्तून नेता के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया
वहीं मृतकों की संख्या 129 है। अब तक 7,572 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
बुलेटिन में बताया गया कि प्रशासन ने अब तक 6.55 लाख नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.18 फीसदी है। अब तक 2.9 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड रोधी टीके की खुराक दी गई है, जिनमें से 2.89 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
चौधरी चरण सिंह को नायडू ने किया नमन