द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं

द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं

पोर्ट ब्लेयर, 29 दिसंबर। अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में संक्रमण के अभी तक कुल 7,716 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 7,580 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। केन्द्रशासित प्रदेश में अभी तक संक्रमण से 129 लोगों की मौत हुई है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

ईडी ने बैंक के पूर्व अध्यक्ष के 293 करोड़ रुपये के शेयर जब्त किए

उन्होंने कहा कि केन्द्रशासित प्रदेश में अभी सात लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और ये सभी मामले दक्षिण अंडमान जिले में हैं। अन्य दो जिलों-उत्तरी एवं मध्य अंडमान और निकोबार में कोविड-19 का कोई मामला नहीं है। प्रशासन ने अभी तक 6,62,440 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है और संक्रमण दर 1.16 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 5,91,509 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 2,99,351 लोगों को पहली और 2,92,158 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

गो-तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में करीब दो दर्जन गोवंश बरामद

Related Articles

Back to top button