द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला
पोर्ट ब्लेयर, 20 दिसंबर। अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया और इसी के साथ केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,702 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में इस समय केवल तीन उपचाराधीन मामले हैं और सभी मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं और अन्य दो जिलों- उत्तर और मध्य अंडमान एवं निकोबार- में एक भी मरीज उपचाराधीन नहीं है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
राहुल ने चारागाह भूमि तक निर्बाध पहुंच देने पर चर्चा के लिए कार्यस्थगन का नोटिस दिया
उसने बताया कि अंडमान एवं निकोबार में अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 7,570 है। संक्रमण से 129 मरीजों की मौत हो चुकी है और पिछले 24 घंटे में किसी और व्यक्ति की मौत नहीं हुई।
अंडमान एवं निकोबार में रविवार को भी संक्रमण का एक नया मामला सामने आया था। अंडमान एवं निकोबार प्रशासन ने अभी तक कोविड-19 के लिए 6,52,064 नमूनों की जांच की है और लोगों के संक्रमित पाए जाने की संचयी दर 1.18 प्रतिशत है। केंद्र शासित प्रदेश में 5,86,145 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई हैं, जिनमें से 2,87,384 लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सरकार आज लोकसभा में चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश करेगी