दो माह में 50 फीसदी उपभोक्ताओं ने भी जमा नहीं किया बकाया

दो माह में 50 फीसदी उपभोक्ताओं ने भी जमा नहीं किया बकाया

गाजियाबाद, 26 दिसंबर। एकमुश्त समाधान योजना का लाभ पिछले दो माह से से दिया जा रहा है। लेकिन अभी तक 50 फीसदी उपभोक्ताओं ने भी बकाया जमा नहीं किया है, जबकि बकाएदारों के पास चार दिन बचे हैं। जनपद के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विद्युत निगम के करीब 2.67 लाख बकाएदार हैं, जिनमें से 1.15 लाख बकाएदारों ने ही एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत बकाया जमा किया है। 49 हजार ग्रामीण और 66 हजार शहरी हैं। करीब डेढ़ लाख बिजली बकाएदारों ने विद्युत निगम का बकाया जमा नहीं किया है। जबकि योजना के दो किलोवाट कनेक्शन तक के उपभोक्ताओं को ब्याज में सौ फीसदी और दो किलोवाट से ऊपर कनक्शन वाले उपभोक्ताओं को ब्याज में 50 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। बावजूद इसके उपभोक्ता योजना का लाभ लेने नहीं पहुंच रहे हैं। वहीं, राजस्व ज्यादा से ज्यादा प्राप्त हो

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

बच्चों के झगड़ने पर खूनी संघर्ष, एक की मौत

सके इसके लिए शासन दो बार अंतिम तिथि बढ़ा चुका है। शासन ने शुरूआत में एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की थी। इसके बाद 15 दिसंबर और अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 दिसंबर कर दिया गया। अभी तक 1.15 लाख उपभोक्ताओं से 85 करोड़ राजस्व ही प्राप्त हुआ: विद्युत निगम का 2.67 लाख बकाएदारों पर 273 करोड़ रुपये बकाया है, जिसमें से अभी तक निगम को करीब 85 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। ज्यादा से ज्यादा बकाएदार योजना का लाभ ले सकें। इसके लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधानों का भी सहयोग लिया जा रहा है। बकाएदारों को 30 दिसंबर तक ही एकमुश्त समाधान योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में जागरूक किया जा रहा है, जिससे बकाएदार भी ओटीएस का लाभ ले सकें। -एसके पुरवार, मुख्य अभियंता, विद्युत निगम।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

नए साल से मीटर रीडर भी बिजली बिल जमा करेंगे

Related Articles

Back to top button