दो बच्चों के पिता ने फंदा लगाकर दी जान
दो बच्चों के पिता ने फंदा लगाकर दी जान
बल्लभगढ़, 16 जनवरी। शहर के आर्य नगर में शनिवार देर रात दो बच्चों के पिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह शराब पीने का आदी था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
आर्य नगर निवासी विनय उम्र 30 साल एक निजी कंपनी में काम करता था। वह अपने परिवार के साथ आर्य नगर में रहता था। वह शराब पीने का आदी था। करीब दस दिन पहले उसने अपनी पत्नी से शराब पीने के बाद मारपीट की। इस कारण वह नाराज होकर
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
बदमाशों ने युवक से मोबाइल फोन छीना
अपने मायके चली गई थी। इसी बात से परेशान होकर शनिवार देर रात उसने अपने घर में गले में फंदा लगाकर जान दे दी। देर रात उसके परिजनों ने जब उसके कमरे में जाकर देखा तो वह फंदा लगाए हुए थे। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर चौकी इंचार्ज राजेंद्र अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। इंचार्ज राजेंद्र ने बताया कि विनय शराब पीता था और उसकी पत़्नी के साथ उसने मारपीट की थी और वह इस समय अपने मायके में है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
तस्कर से 13 किलो गांजा बरामद