दो करोड़ रुपये का गांजा बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

हैदराबाद में दो करोड़ रुपये का गांजा बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

हैदराबाद, 15 नवंबर। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सोमवार को 1,240 किलोग्राम गांजा जब्त कर, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। जब्त किए गए गांजा की कीमत करीब 2.08 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

राचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने यहां मेडिपल्ली में एक ऑटोमोबाइल गैरेज में छापा मारा और गांजा बरामद किया। गांजा की यह बड़ी खेप आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के सिलेरू एजेंसी क्षेत्र से यहां लाई गयी थी, जिसे मुंबई ले जाने के लिए रखा गया था।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

उत्तर कोरिया देश के थ्री रिवॉल्यूशन पर आयोजित करेगा सम्मेलन

पुलिस ने 1,240 किलोग्राम गांजा जब्त करने के बाद इस सिलसिले में तीन तस्करों को हिरासत में लिया है। इनके पास से तीन वाहन भी जब्त किए गए हैं। इस गिरोह के मुख्य आरोपी समेत तीन लोग छापेमारी के दौरान भागने में सफल रहे।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के सिलेरू एजेंसी क्षेत्र में तस्करों से आठ हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से गांजा खरीदते थे और उसे कार के गैरेज में रखते थे। इसके बाद वे उसे अपने ग्राहकों को 15 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बेचा करते थे। सभी आरोपी इस अवैध कारोबार में पिछले करीब एक साल से सक्रिय थे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

बाइडन और चिनफिंग के बीच होगी बैठक, व्हाइट हाउस के अधिकारियों को बैठक से ज्यादा उम्मीदें नहीं

Related Articles

Back to top button