देहरादून या हरिद्वार जाने से पहले आज देख ले रूट प्लान, कार्यक्रम में पहुंचने के लिए बनी ये व्यवस्था
देहरादून या हरिद्वार जाने से पहले आज देख ले रूट प्लान, कार्यक्रम में पहुंचने के लिए बनी ये व्यवस्था

मेरठ, 02 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेरठ आगमन को लेकर देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों और अपडेट लेते रहे। इससे पहले उन्होंने शिलान्यास के कार्यक्रम की तैयारियों के सबंध में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ गत शुक्रवार को वर्चुअल बैठक में दिशा निर्देश दिए थे। सीएम ने इस बैठक में विशेष रूप से कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग के अलावा जिले के ट्रैफिक व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में पहुंचने के लिए बनाया ये रूट प्लान। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सलावा में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए एनएच-58 से दौराला फ्लाईओवर के नीचे होते हुए कस्बा दौराला में झंडा चौपला रेलवे फ्लाईओवर के ऊपर से होते हुए रूट बनाया गया है।
दौराला सरधना रोड से अटेरना नहर पुल होते हुए एक रूट तैयार किया गया है। जनप्रतिनिधि इस रूट का प्रयोग कर कार पार्किंग स्थल पी-4ए पर पहुंचेंगे। विभिन्न जनपदों से आने वाले खिलाड़ियों की बसें पार्किंग स्थल पी-4बी पर पहुंचेंगी। मीडिया के वाहन इसी रास्ते पार्किंग स्थल पी-4ए तक पहुंचेंगे। जनपद अमरोहा, मुरादाबाद, संभल और मेरठ के विभिन्न स्थानों से आने वाले वाहन भी इसी रूट का प्रयोग कर पार्किंग स्थल पी-5 पर पहुंचेंगे।
हेलीपैड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत और उन्हें विदाई देने वाले लोगों के वाहन एनएच 58 से सठेडी की ओर आने वाले स्लिप रोड से होते हुए सठेडी चौराहे बायें मुड़कर हेलीपैड़ के पास वीवीआईपी पार्किंग में पहुंचेंगे। यह रहेगा रूट।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सोनिया ने भूपेश से कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों की ली जानकारी
बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली से आने वाले वाहन कंकरखेड़ा सरधना फ्लाईओवर से दबथुवा नानू नहर से दाहिने गंगनहर पटरी पर मुड़कर अटेरना पुल नहर पटरी होते हुए कार्यक्रम स्थल की पार्किंग पी-5 पर पहुंचेंगे।
मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर के अलावा शहर के भीतर से आने वाले वाहन दादरी फ्लाईओवर के नीचे से गांव दादरी, कैली होते हुए शिलान्यास स्थल के पास बने पार्किंग स्थल पी-3 पर पहुंचेंगे।
चौबीसी क्षेत्र, बागपत, शामली व मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र से आने वाले सभी वाहन सलावा पुलिस चौकी के पास बनाये गये सामान्य पार्किंग स्थल पी-1 पर पार्क होंगे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा कर्मचारियों की पार्किंग सलावा पुलिस चौकी के पास बनाये गये पार्किंग स्थल पी-2 में पार्क होंगे। बंद रहेगा चौधरी चरण सिंह कांवड मार्ग।
चौधरी चरण सिंह कांवड मार्ग सुबह से ही मुरादनगर गंगनगर के पास से बंद कर दिया जाएगा। उसका ट्रैफिक एनएच 58 की ओर मोड दिया जाएगा। जो कि मेरठ बाईपास होते हुए दौराला सकौती से सीधा मुजफ्फरनगर बाईपास पहुंचेगा। इसके अलावा एनएच 58 पर ट्रैफिक दबाव बढ़ने की स्थिति में रूट को मवाना-मीरापुर होते हुए मुजफ्फरनगर बाईपास डायवर्ट किया गया है। जहां से लोग सीधे हऱिद्वार या देहरादून पहुंच सकेंगे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
यूपी: प्रियंका ने चूड़ी बनाने वाली एक दलित महिला को भेजा उपहार