देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.39 फीसदी

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.39 फीसदी

नई दिल्ली, 14 नवंबर। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 11 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और इस बीच सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.39 फीसदी हो गई है।

इस बीच देश में शनिवार को 57 लाख 43 हजार 840 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब 12 करोड़ 01 लाख 03 हजार 225 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,271 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 44 लाख 37 हजार 307 हो गया है। इसी दौरान 11,376 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 37 हजार 859 हो गयी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

सिर्फ दो मिनट में जानिए स्मार्ट फोन की स्पीड बढ़ाने के ये 4 रामबाण टिप्स

देश में सक्रिय मामले 390 घटकर 1,35,918 रह गये हैं। इस अवधि में 285 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 63 हजार 540 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.39 फीसदी हो गई है, रिकवरी दर 98.26 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी पर बरकरार है।

सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 174 घटकर 69,258 रह गये हैं। राज्य में 6,468 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 49,50,281 हो गयी है। इसी अवधि में 174 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,685 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 70 घटकर 15,866 रह गये हैं जबकि 49 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,40,565 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1,020 घटकर 64,66,913 रह गयी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

कैरियर बदलने से पहले सोचें कई बार

Related Articles

Back to top button