देश में कोरोना संक्रमित नए मामले दस हजार से नीचे

देश में कोरोना संक्रमित नए मामले दस हजार से नीचे

नई दिल्ली, 16 नवंबर। देश में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नए मामले दस हजार से नीचे दर्ज किए गए जाे पिछले दिन के मुकाबले कम हैं। इस बीच 197 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। देश में सोमवार को 59 लाख 75 हजार 469 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब 12 करोड़ 97 लाख 84 हजार

045 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8865 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 44 लाख 56 हजार 401 हो गया है। इसी दौरान 11,971 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 61 हजार 756 हो गयी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

दो करोड़ रुपये का गांजा बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

देश में सक्रिय मामले 3,303 घटकर 1,30,793 रह गये हैं। इस अवधि में 197 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 63 हजार 852 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.38 फीसदी हो गई है, रिकवरी दर 98.27 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी है।

सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 2,446 घटकर 65,367 रह गये हैं। राज्य में 6,866 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 49,64,375 हो गयी है। इसी अवधि में 127 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,877 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 245 घटकर 15,593 रह गये हैं जबकि 19 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140602 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 64,68,791 हो गयी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मोदी्-शाह की सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए उप्र सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही : प्रियंका गांधी

Related Articles

Back to top button