देश में कोरोना के करीब आठ हजार नये मामले
देश में कोरोना के करीब आठ हजार नये मामले
नई दिल्ली, 11 दिसंबर। देश पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 7,992 नये मामले दर्ज किये गये और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3.46 करोड़ से अधिक हो गया। इस बीच शुक्रवार को 76 लाख 36 हजार 569 कोविड टीके लगाये गये हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 31 करोड़ 99 लाख 92 हजार 482 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 9,265 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही अब तक तीन करोड़ 41 लाख 14 हजार
331 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों में 1666 का इजाफा हुआ है, जिन्हें शामिल करते हुए वर्तमान सक्रिय मामलों की संख्या 93,277 तक पहुंच गयी है। गौरतलब है कि सक्रिय मामलों की संख्या गत एक दिसम्बर से एक लाख से नीचे है। इसी अवधि में 393
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
नमस्ते गैंग ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर बुजुर्ग से उतरवाए सोने के कड़े
मरीज जिंदगी की जंग हार गये और अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार लाख 75 हजार 128 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 98.36 फीसदी तथा सक्रिय मामलों की दर 0.27 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.37 फीसदी है। देश में केरल सक्रिय मामलों और मृतकों के
मामलों में अभी भी आगे है। राज्य में सक्रिय मामले 1204 बढ़कर 39,998 हो गये है। राज्य में 4,836 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5104456 हो गयी है। इसी अवधि में 340 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 42,579 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 52 बढ़कर 10,213 रह गये है, जबकि 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141223 हो गया है। वहीं 631 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6490936 हो गयी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सिगरेट कारोबारी के कर्मचारियों से गार्ड ने कराई थी लूट, तीन लुटेरों के साथ दबोचा