देश में कोरोना आठ हजार से अधिक मरीज ठीक हुए

देश में कोरोना आठ हजार से अधिक मरीज ठीक हुए

नई दिल्ली, 18 दिसंबर। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 8706 मरीज ठीक हुए और 1850 सक्रिय मामले घटकर 84565 रह गये। इस बीच कल देश में 62 लाख 06 हजार 244 कोविड टीके लगाये गये हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 36 करोड़ 66 लाख 05 हजार 173 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7145 नए मामले सामने आए और इस दौरान 8706 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 41 लाख 71 हजार 471 हो गयी है। उक्त अवधि में 1850 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 84,565 रह गयी हैं तथा 289 मरीज की मौत होने से इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों का

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

बैग में कारतूस मिलने पर महिला के खिलाफ दर्ज मुकदमा रद्द

आंकड़ा बढ़कर चार लाख 77 हजार 158 हो गया है। देश में रिकवरी दर 98.38 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.24 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.37 फीसदी पर बरकरार है। वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। यहां पिछले 24 घंटों में 1738 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 33,098 रह गई हैं। राज्य में 4,966 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 51,34,010 हो गयी है। इसी अवधि में 243 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 44,189 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। महाराष्ट्र में उक्त अविधि में सबसे अधिक 210 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 10582 हो गयी है, जबकि 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,329 हो गया है। वहीं 680 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 64,95,929 हो गयी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के अभी तक 10 मामले सामने आए, किसी की हालत गंभीर नहीं: जैन

Related Articles

Back to top button