देश का औद्योगिक उत्पादन जून महीने में 12.3 फीसदी बढ़ा..

देश का औद्योगिक उत्पादन जून महीने में 12.3 फीसदी बढ़ा..

नई दिल्ली, 12 अगस्त। अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर सरकार को राहत देने वाली खबर है। देश के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) में जून 2022 के दौरान 12.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक साल पहले जून, 2021 के दौरान आईआईपी में 13.8 फीसदी की वृद्धि हुई थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) से शुक्रवार को जारी आईआईपी आंकड़ों के मुताबिक जून के महीने में औद्योगिक उत्पादन 12.3 फीसदी बढ़ गया है। एक साल पहले जून, 2021 के दौरान आईआईपी में 13.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई थी। हालांकि, मई, 2022 में आईआईपी में 19.6 फीसदी का इजाफा हुआ था।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, जून 2022 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 12.5 फीसदी बढ़ा। इसके अलावा खनन उत्पादन में 7.5 फीसदी और बिजली उत्पादन में 16.4 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस तरह चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान आईआईपी 12.7 फीसदी बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में औद्योगिक उत्पादन 44.4 फीसदी बढ़ा था।

अर्थव्यवस्था की सेहत का अंदाज लगाने वाले औद्योगिक उत्पादन पर मार्च, 2020 में कोरोना महामारी का असर पड़ा था। इसकी वजह से अप्रैल-जून 2020 की तिमाही में औद्योगिक उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा, जिससे उस वक्त इसमें 18.7 फीसदी की गिरावट आई थी। दरअसल कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ से अप्रैल, 2020 में औद्योगिक उत्पादन में 57.3 फीसदी की गिरावट आई थी।

दीदारे ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button